मार्कण्डेय तीर्थ मक्कूमठ में विराजे तृतीय केदार तुंगनाथ
-लक्ष्मण सिंह नेगी/केदारखण्ड एक्सप्रेस
ऊखीमठ । पंच केदारो में तृतीय केदार के नाम से विख्यात व चन्द्रशिला की तलहटी में बसे भगवान तुगनाथ की चल विग्रह उत्सव डोली अपने शीतकालीन गद्दी स्थल माकण्डेय तीर्थ मक्कूमठ में विराजमान हो गई है । भगवान तुगनाथ की चल विग्रह उत्सव डोली के कैलाश से मक्कू गाँव आगमन पर सैकड़ों श्रद्धालुओं ने चल विग्रह उत्सव डोली के अगुवाई की तथा लाल - पीले वस्त्र अर्पित कर विश्व कल्याण की कामना की । आज से भगवान तुगनाथ की शीतकालीन पूजा शीतकालीन गद्दी स्थल मार्कडेय तीर्थ मक्कूमठ विधिवत शुरू होगी । शुक्रवार को भनकुण्ड में पण्डित अतुल मैठाणी, भरत प्रसाद मैठाणी, आशीष मैठाणी व विनोद प्रसाद मैठाणी ने ब्रह्म बेला पर पंचांग पूजन के तहत भगवान तुगनाथ की चल विग्रह उत्सव डोली व साथ चल रहे अनेक देवी - देवताओं के निशाणो की अनेक पूजाये सम्पन कर आरती उतारी तथा भगवान तुगनाथ की चल विग्रह उत्सव डोली को भोग अर्पित किया गया । ठीक 11 बजे भगवान तुगनाथ की चल विग्रह उत्सव डोली भनकुण्ड से अपने शीतकालीन गद्दी स्थल के लिए रवाना हुई तो पैदल यात्रा पडावो पर श्रद्धालुओं ने अनेक प्रकार की पूजा सामग्रियों से अर्ध्य लगाकर कर लाल पीले वस्त्र अर्पित कर मनौती माँगी । राकेश्वरी मन्दिर पहुँचने पर भगवान तुगनाथ की चल विग्रह उत्सव डोली व अन्य देवी - देवताओं के निशाणो ने गंगा स्नान किया तथा मक्कू बस स्टेशन पर डोली के पहुँचने पर सैकड़ों श्रद्धालुओं ने पुष्प वर्षा कर डोली का भव्य स्वागत किया । भगवान तुगनाथ की चल विग्रह उत्सव डोली के शीतकालीन गद्दी स्थल मार्कडेय तीर्थ मक्कूमठ पहुँचने पर श्रद्धालुओं की जयकारो से समस्त भूभाग गुजायमान हो उठा । भगवान तुगनाथ की चल विग्रह उत्सव डोली ने मार्कडेय तीर्थ की तीन परिक्रमा कर शीतकालीन गद्दी स्थल में विराजमान हो गई । भगवान तुगनाथ की चल विग्रह उत्सव डोली के विराजमान होते ही विद्वान आचार्यो द्वारा सभी मूर्तियों व निशाणो का अभिषेक किया तथा ग्रामीणों पौराणिक परम्पराओ के अनुसार अर्ध्य लगाकर विश्व कल्याण की कामना की । आज से भगवान तुगनाथ की शीतकालीन पूजा मक्कूमठ में विधिवत शुरू होगी । इस मौके पर पूर्व विधायक श्रीमाती आशा नौटियाल, मन्दिर सुपरवाईजर यदुवीर पुष्वाण, आचार्य लम्बोदर प्रसाद मैठाणी, मठापति राम प्रसाद मैठाणी, प्रबन्धक प्रकाश पुरोहित, हरि बल्लभ मैठाणी, प्रकाश मैठाणी, सुमन राहुल किमोठी, जिला पंचायत सदस्य रीना बिष्ट, सुमन तिवारी, विनोद राणा , गणेश तिवारी, बीरेन्द्र रावत , प्रधान विजय पाल नेगी , नागेन्द्र भट्ट, मोहन प्रसाद मैठाणी, मीना पुण्डीर , खुशहाल सिंह नेगी, कुवर सिंह नेगी, जीतपाल भण्डारी, जयवीर सिंह नेगी, धमेन्द्र तिवारी, पूनम नौटियाल सहित सैकड़ों श्रद्धालु मौजूद थे ।