ट्रक गिरा गहरी खाई में, बाल बाल बचा चालक
-भूपेन्द्र भण्डारी /केदारखण्ड एक्सप्रेस
रूद्रप्रयाग। रूद्रप्रयाग गौरीकुण्ड राष्ट्रीय राजमार्ग पर रूद्रप्रयाग से 7 किमी आगे मेदनपुर के समीप एक ट्रक दुर्घटनाग्रस्त हो गया ट्रक चालक ने किसी तरह कूद मारकर अपनी जान बचाई। ट्रक करीब डेढ़ सौ मीटर नीचे गहरी खाई में जा गिरा जिससे ट्रक के चिथड़े उड़ गए। ट्रक चालक व हल्की चोटें आई हैं
जानकारी के अनुसार कल रात करीब 9 बजे सिल्ली से रूद्रप्रयाग बाईपास की ओर एक डम्फर न0 up 07C 3377 गिट्टियां लेने जा रहा था बताया जा रहा है कि मेदनपुर बैंड पर स्टेरिंग फ़ेल होने से नीचे (150 मीटर) नदी में गिर गया चालक भरत सिंह पुत्र गोपल सिंह निवासी रायपुर देहरादून ने छलांग लगाकर जान बचाई। घटना में कोई जन हानी नही हुई है।
No comments:
Post a Comment