बिग ब्रेकिंग न्यूज़ रूद्रप्रयाग आदमखोर गुलदार ने एक और व्यक्ति को बनाया अपना निवाला
रूद्रप्रयाग बीते 2 दिन पूर्व रूद्रप्रयाग जिले के जखोली भरदार के सतनी गांव में एक 52 वर्षीय व्यक्ति को गुलदार ने अपना निवाला बनाया वहीं उसी गांव के नीचे बांसी गांव में आज एक और महिला को गुलदार ने अपना शिकार बना दिया है। आज सुबह गांव के पास में ही सुधा देवी पत्नी भगत सिंह उम्र 35 वर्ष घास लेने गई थी कि अचानक गुलदार ने महिला पर हमला कर उसे अपना निवाला बना दिया महिला के शोर करने के बाद कुछ देर बाद आए ग्रामीणों ने गुलदार के चंगुल से महिला को छुड़ाया लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी और जैसे 2 दिन पूर्व बांसी गांव के ऊपर सतती गांव में एक अधेड़ व्यक्ति को मारा था उसी अंदाज़ में महिला को भी अपना निवाला बना दिया। गांव में इस आदमखोर गुलदार को लेकर जहां लोग भयभीत हैं वही लगातार 3 दिन के भीतर इस दूसरी घटना ने लोगों को दहशत में डाल दिया है। हालांकि पहली घटना के बाद वन विभाग ने उसी दिन सनी गांव में पिंजरा लगा दिया था लेकिन वन विभाग को कोई भी सफलता हाथ नहीं लगी अब बांसी में आदमखोर गुलदार ने महिला को अपना निवाला बनाया है ऐसे में वन विभाग की चुनौतियां और ज्यादा बढ़ गई है और आने वाले दिनों में अगर गुलदार को जल्दी पकड़ा नहीं गया और भी घटनाएं घट सकती हैं ऐसे में वन विभाग को लोकजीवन को ध्यान में रखते हुए बड़ी मुस्तैदी के साथ इस गुलदार को पकड़ना होगा।
जिला पंचायत सदस्य भारत भूषण भट्ट, सामाजिक कार्यकर्ता मोहित डिमरी, शूरबीर सिह रौतेला सहित क्षेत्र के लोगों ने तत्काल नर-भक्षी गुलदार पकडने की मांग की है