क्रौंच पर्वत पर मनाई देव दीपावली : नि:संतान दम्पतियों ने पुत्र प्राप्ति के लिए हाथों में जलाये रातभर अखंड दीपक
ऊखीमठ । क्रौच पर्वत पर विराजमान देव सेनापति भगवान कार्तिक स्वामी के तीर्थ में वैकुष्ठ चतुर्दशी व कार्तिक पूर्णिमा का पर्व देव दीपावली के रूप में मनाया गया । भक्तों ने रात्रि भर अखण्ड जागरण कर विश्व कल्याण की कामना की जबकि नि: सन्तान दम्पतियो हाथों में अखण्ड दीपक जलाकर कर पुत्र प्राप्ति की कामना की तथा सैकड़ों श्रद्धालुओं ने रात्रि भर भगवान कार्तिक की 11 सौ परिक्रमा कर मनौती माँगी । कार्तिक स्वामी तीर्थ में रविवार शाम को ठीक सात बजे देव दीपावली का शुभारंभ हुआ तथा श्रद्धालुओं ने क्रौच पर्वत तीर्थ में अखण्ड दीपको व अनेक प्रकार की रोशनी से कुमार को जगमग किया । भगवान कार्तिक स्वामी का कुमार लोक रोशन होते ही अखण्ड जागरण का शुभारंभ का शुभारंभ भगवान कार्तिक स्वामी की आरती से हुआ । अखण्ड जागरण मे जैहगी गाँव की लोक गायिका रेखा नेगी ने भगवान कार्तिक स्वामी की महिमा पर अनेक जागर गाकर सभी को मंत्रमुग्ध किया । ठीक नौ बजे रात्रि को प्रथम पहर की आरती भगवान विष्णु की उतारी गई ।दूसरे पहर में क्यूजा गाँव निवासी रामचन्द्र सिंह नेगी व सतेराखाल निवासी उमेद सिंह रावत के भजनों की धूम रही तथा दूसरे पहर में ठीक 12 बजे भगवान शंकर की आरती उतारी गयी । तीसरे पहर में सतवीर जग्गी व सुरजी देवी के भजनों की धूम रही तथा तीसरे पहर की आरती तीन बजे जगत कल्याणी भगवती दुर्गा की आरती उतारी गयी । चौथे पहर में प्रदीप राणा, पोगठा ,ग्वास, फलासी सहित विभिनन्न महिला मंगल दलों के भजनों की धूम रही तथा सोमवार सुबह छ: बजे चौथे पहर की आरती भगवान कार्तिक स्वामी की आरती उतार कर देव दीपावली का समापन्न हुआ । इस पावन अवसर पर नि: सन्तान दम्पतियो ने हाथों में अखण्ड दीपक जलाकर पुत्र प्राप्ति की कामना की तथा सैकड़ों श्रद्धालुओं ने रात्रि भर भगवान कार्तिक स्वामी की 11 सौ परिक्रमा की कर विश्व कल्याण की कामना की तथा पण्डित सुधीर चन्द्र नौटियाल ने पूजा - अर्चना व आरती में मुख्य भूमिका निभाई । इस अवसर पर चोपता गोरणा निवासी रोहित सिंह रावत द्वारा श्रद्धालुओं के लिए अखण्ड भण्डारे का आयोजन किया गया । कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर भी सैकड़ों श्रद्धालुओं ने कार्तिक स्वामी तीर्थ पहुँच कर पुण्य अर्जित किया । इस अवसर पर अध्यक्ष शत्रुध्न सिंह नेगी । प्रबन्धक पूर्ण सिंह नेगी, सचिव वलराम सिंह नेगी, प्रेस प्रवक्ता लक्ष्मण सिंह नेगी । पुजारी ताजबर पुरी , प्रधान पुष्पा नेगी, पुष्कर सिंह नेगी, सुरेन्द्र सिंह नेगी, सते सिंह नेगी, हनुमन्त रौथाण , भरत जगवाण, पंचम सिंह नेगी, आनन्द सिंह, मनीष मेवाल, शूरवीर खत्री , विनोद नेगी , सन्दीप नेगी , जगमोहन सिंह करासी , रमेश नेगी, भरत सिंह नेगी सहित सैकड़ों श्रद्धालुओं मौजूद थे ।