दुर्घटना में एक की मौत एक गम्भीर घायल
-पुष्कर सिंह नेगी/केदारखण्ड एक्सप्रेस
चमोली। गोपेश्वर मुख्यालय के अन्तर्गत पोखरी बैंड पर एक कार दुर्घटनाग्रस्त होकर गहरी खाई में जा गिरी जिसमें एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई जबकि एक व्यक्ति घायल हो गया। स्थानीय लोगों की सूचना पर पुलिस द्वारा घायल को खाई से निकालकर जिला चिकित्सालय गोपेश्वर पहुँचाया गया जहां घायल का उपचार चल रहा है। दरसल आज ढाई बजे करीब टंगसा से गोपेश्वर की ओर आ रही एक स्वीप्ट डिजायर कार पोखरी बैंड के पास अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरी। कार में सवार कुलदीप बिष्ट पुत्र दिगम्बर सिंह बिष्ट उम्र 30 निवासी गोपेश्वर की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि विपिन शैलानी पुत्र बल्लभ निवासी आदर्ष काॅलोनी गोपेश्वर घायल हो गया है।