बिग ब्रेकिंग न्यूज़ भालू ने किया ग्रामीण पर हमला, हालत गम्भीर
पौडी। यमकेश्वर विधानसभा के भादसी गांव में अपने खेत में गाय चुगाने गये 65 वर्षीय लाखन सिंह पुत्र स्व० गुलाब सिंह को लगभग 2 बजे झाडियों में घात लगाये भालू ने हमला करके बुरी तरह से घायल कर दिया।हमला होने पर उन्होंने शोर मचाया जिसे सुनकर ग्रामीण एकत्रित हो गये, तब जाकर भालू ने वृद्ध को छोड़कर भाग गया। सूचना पाकर तोली के पूर्व ग्राम प्रधान रविन्द्र नेगी मौके पर पहुंचे और उन्हें अपने वाहन से नीलकंठ तक पंहुचाया जहाँ से 108 एम्बुलेस सेवा से एम्स ऋषिकेश पंहुचाया गया जहाँ उनकी हालत स्थिर बनी हुई है। इस घटना से ग्रामीण भयभीत हैं और ग्रामीणों ने वन विभाग से भालू को मारने की मांग की है और पीडित व्यक्ति के इलाज का खर्चा वहन करने की भी मांग की गई।