लोकतंत्र की जय: दुल्हन ने फेरे लेने से पहले डाला अपना वोट
भगवान सिंह/केदारखण्ड एक्सप्रेस
पौड़ी। प्रदेश में प्रथम त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के लिए आज मतदान हो रहा है। सुबह से ही वोटरों में खासा उत्साह है। खिर्सू ब्लॉक के देवलगढ़ के भटोली गांव में शीतल ने शादी के सात फेरे लेने से पहले पहली बार अपना वोट डाला, शीतल की आज शादी थी लेक़िन फेरे लेने से पहले शीतल ने पंचायत चुनाव में अपने मताधिकार का प्रयोग किया शीतल का कहना था कि उन्होंने गांव का विकास करने वाले प्रत्याशी को चुना है जो गांव में सड़क पानी की व्यवस्था कर सके। लोकतंत्र को मजबूत बनाने के लिए अपने वोट की कीमत समझते हुए शीतल ने एक संदेश दिया है कि अपने क्षेत्र और देश के विकास में वोट सबसे पहले है।