- दूसरे चरण के लिए पोलिंग पार्टियां बूथों के लिए हुई रवाना
पोखरी। चमोली जिले में दूसरे चरण के मतदान के लिए पोलिंग पार्टियां रवाना हो गई हैं। 11 अक्टूबर को होने वाले त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के लिए पोलिंग पार्टिया रवाना हो गयी हैं जिसमें कि 72 प्रधान, ग्राम पंचायत के 504 सदस्य, 25 क्षेत्र पंचायत सदस्य तथा 3 जिला पंचायत सीटो पर मतदान होना है। जिसके लिए निर्वाचन आयोग द्वारा सेमसांकरी( प्रा बि सेमसांकरी), रानो (प्रा बि रानो), क्वींठी(प्रा बि क्वींठी ), सिनाउ तल्ला मल्ला (प्रा बि सिनाउ मल्ला), रौता (प्रा बि रौता )हा0 स्कूल रौता तालिकन्सारी ( प्रा बी तालिकन्सारी) को संवेदनशील मतदाल स्थल तथा मसौली ,प्रा बि मसौली मसौली,प्रा बि सलना जौरासी,प्रा बि जौरासी
गिरसा,प्रा बि गिरसा जिलासु ,प्रा बि जिलासु सिवाई, प्रा बि सिवाई
तथा बमोथ, प्रा बि बमोथ को अति संवेदनशील मतदान स्थल बनाया गया है। मुख्य निर्वाचन अधिकारी सुरेन्द्र मखलोगा ने बताया कि चुनाव आयोग द्वारा सभी तैयारियां पूरी कर दी गयी है। उधर थाना पोखरी के si नरेन्द्र कोठियाल ने चुनाव सम्पन होने तक क्षेत्र में शान्ति बनाये रखने की सभी से अपील की है