क्षेत्र पंचायतों के प्रमुखों एवं ज्येष्ठ उप प्रमुखों तथा जिला पंचायत अध्यक्ष व उपाध्यक्ष पद पर चुनाव की अधिसूचना जारी
-कुलदीप राणा आजाद
देहरादून। आखिरकार पंचायती राज विभाग, उत्तराखण्ड शासन देहरादून ने उत्तराखण्ड के समस्त जनपदों (हरिद्वार छोड़कर) क्षेत्र पंचायतों के प्रमुखों तथा कनिष्ठ उप प्रमुखों, जिला पंचायत अध्यक्षों एपं उपाध्यक्षों के पदों पर चुनाव की अधिसूचना जारी कर दी है। क्षेत्र पंचायत प्रमुखो एवं ज्येष्ठ उप प्रमुखों के लिए 2 नवम्बर 2019 पूर्वाहन 11 बजे से अपराहन 3 बजे तक नामांकन का समय रखा गया है। जबकि नाम निर्देषरन पत्रों की जांच उसी दिन साढ़े 3 बजे से कार्य समाप्ति तक रखा गया है। प्रत्याशियों के लिए नाम वापसी का समय 4 नवम्बर को पूर्वाहन 11 बजे से अपराहन 3 बजे तक रखा गया है। इन पदो ंके लिए मतदना 6 नवम्बर को पूर्वाहन 11 बजे से अपराहन तीन बजे तक होगा। जबकि उसी दिन मतदान समाप्ति के बाद मतगणना आरम्भ की जायेगी और उसी दिन परिणाम घोषित किये जायेंगे।
इसी प्रकार जिला पंचायत अध्यक्ष और उपाध्यक्ष पद के लिए भी दो नवम्बर को ग्यारह बजे पूर्वाहन से नामांकन आरम्भ हो जायेगा जो अपराहन तीन बजे तक चलेगा। नाम निदेशन पत्रों की जांच इसी दिन की जायेगी। 4 नवम्बर को नाम वापसी और 7 नवम्बर को सुबह 10 बजे से मतदान आरम्भ हो जायेगा जो 3 बजे तक चलेगा। इसी दिन मतदान समाप्ति के बाद मतगणना की जायेगी और परिणाम घोषित किये जायेंगे।