बिग ब्रेकिंग : गढ़वाल सांसद तीरथ के पैतृक गाँव में पत्नी ने की पति की निर्मम हत्या
-भगवान सिंह/केदारखण्ड एक्सप्रेस
पौडी। पौड़ी के कल्जीखाल ब्लॉक के सीरों गांव में एक पत्नी ने पति की निर्मम हत्या कर दी है, चालीस वर्षीय तेजपाल को उसकी ही पत्नी ने सिर पर ईट से गहरे प्रहार कर बुरी तरह कुचल कर मार डाला। ग्रामीणों से प्राप्त जानकारी के अनुसार दोनों पति पत्नी हमेशा आपस मे लड़ते रहते थे और पति की रोज पत्नी पिटाई किया करती थी। रोज के झगड़े में उन्हीं का बेटा बीच-बचाव कर लेता था, लेकिन आज बेटा विवाह समारोह में गया हुआ था। रोज की तरह आज भी दोनों के बीच झगड़ा हुआ। बताया जा रहा है कि
पत्नी ने पहले पति को दिया धक्का दिया, जिससे उसके सिर पर चोट लगने से वह बेहोश हो गया, गुस्से में आपा खो चुकी पत्नी ने आँगन में बेहोश पडे पति के सर पर ईंट से की प्रहार कर कुचल डाला जिससे पति की मौके पर ही मौत हो गई। अभी भी मृतक पति का शव घर के आँगन में पड़ा है,राजस्व पुलिस मौके पर पहुँच कर मामले की तफ़्तीश करने में जुट गई है। उधर ग्रामीणों ने मृतक की पत्नी को घर के अंदर ही कैद किया हुआ है, आपको बताते चले कि सीरों गढ़वाल सांसद तीरथ सिंह रावत का पैतृक गांव है।