पिकअप वाहन दुर्घटनाग्रस्त, बाल बाल बचा ड्राइवर
![]() |
कल्प गंगा नदी में पिकअप वाहन |
चमोली। हेलंग-उर्गम मोटर मार्ग पर किमी तीन पर पावर हाउस के समीप उर्गम जाते हुयी पिकअप यूके11 0582 वाहन दुर्घटनाग्रस्त होकर कल्प गंगा में समा गई। वाहन चालक पिलखी भैंटा गांव निवासी यशवंत सिंह नेगी ने छलांग लगाकर जान बचाई। कहा जा रहा है कि इस स्थान पर खराब सडक के कारण कई बार वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो गए हैं। पिछले 12 वर्षो से उर्गम घाटी की जनता लगातार इस जगह पर मरम्मत की मांग कर रही है, पहले भी इसी स्थान पर दुर्घटना घट चुकी है जिसमे एक ब्यक्ति काल के गाल में समा गया था। 12 वर्षो में विभाग ने करोड़ों खर्च कर दिए हैं लेकिन हालात सुधर नही पा रही है। हेलंग उर्गम मोटर मार्ग की बदहाल स्थिति की ओर पीएमजीएसवाई और एडीबी दोनों जिम्मेदार हैं। ऐसा लगता है विभाग लोगों की जाने लेने पर आमादा है।