ब्रेकिंग न्यूज
भगवान सिंह/केदारखण्ड एक्सप्रेस
मारा गया श्रीनगर के पास महिला को निवाला बनाने वाला गुलदार
श्रीनगर। विगत 23 अक्टूबर को दोपहर में ही भक्तियाना की एक महिला को निवाला बनाने वाला गुलदार आखिरकार मारा गया है, दिन के समय ही महिला को निवाला बनाने से क्षेत्र के लोग गुलदार के भारी खौफ था जिससे लोग परेशान थे। लोगों ने वन विभाग से एक हफ्ते से आतंक का प्राय बने नर-भक्षी गुलदार को मारने की थी, घटना के बाद से वन विभाग की टीम शिकारी जाय हुकिल के साथ बछेली गाँव में तैनात थी, शिकारी जॉय हॉकिल को आखिरकार गुलदार को मारने में सफलता मिल गयी है। गुलदार की मौत से लोगों ने राहत की सांस ली।