घात लगाये महिला पर बाघ ने किया हमला, बहुमुश्किल बचाया
-पुष्कर नेगी /केदारखण्ड एक्सप्रेस
कर्णप्रयाग/चमोली। गौशाला में दूध दुहने गई थी महिला पर पहले से घात लगाये बाघ ने हमला कर करीब 40 मीटर तक महिला को घसीटता ले गया, महिला के चीखपुकार के बाद ग्रामीणों ने बमुश्किल छुड़ाकर जान बचाई घायल महिला को गैरसैंण स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया।
दरअसल गैरसैण ब्लॉक स्थित देवलकोट माखर गाँव की कुसुम नेगी उम्र 25 वर्ष पत्नी मनोज नेगी शाम 6: 45 पर दूध निकालने गौशाला गई थी, गौशाला से बाहर निकलते ही घात लगाये बाघ ने हमला कर दिया। हमला इतना खतरनाक था कि बाघ महिला को लगभग 40 मीटर तक घसीटता ले गया। महिला चिल्लाई तब ग्रामीणों ने लाटी डंडे और शोर करके छुड़ाया।
ग्रामीण सुखबीर , मनवर नेगी, लक्ष्मण सिंह, मनवीर रावत आदि का कहना है कि 6 अक्टूबर को बाघ ने एक गाय पुण्ड़ोली में मारी थी तब से ग्रामीण लगातार वन विभाग से बाघ को पकड़ने की मांग कर रहे हैं। लेकिन महकमा लापरवाह बना है। ऐसा लगता है वन विभाग लोक जीवन से खिलवाड़ कर रहा है।