-भूपेन्द्र भण्डारी /रूद्रप्रयाग
रूद्रप्रयाग : त्रिस्तरीय पंचायत चुनावों के दृष्टिगत बढते शराब के प्रचलन पर अंकुश लगाने के लिए आबकारी विभाग की कार्रवाई जारी है। बचणस्यू पट्टी में आबकारी विभाग द्वारा 54 पव्वा अवैध अंग्रेजी शराब बरामद की गई। अाबकारी इन्फेक्टर एन0 एस0 मारतोलिया ने जानकारी दी कि बच्चणस्यू के पीपली क्षेत्र में राजेन्द्र रावत नाम का एक व्यक्ति खुल्लेआम सड़क पर 54 पव्वे अंग्रेजी शराब के ले जा रहा था, जिसे धर दबोचा गया, उन्होंने कहा कि उक्त व्यक्ति के खिलाफ संबंधित धाराओं में कार्यवाई की जायेगी। जबकि अवैध शराब के खिलाफ लगातार दबिश दी जा रही है।