राजस्व विभाग ने जब्त की अवैध अट्ठारह बोतल अंग्रेजी शराब, आरोपी गिरफ्तार
-भगवान सिंह/ केदारखण्ड एक्सप्रेसपौडी। चौबट्टाखाल तहसील के अंतर्गत अवैध अंग्रेजी शराब की 18 बोतलें पटवारी के औचक निरीक्षण में पकड़ी गई हैं। राजस्व उप निरीक्षक मनोहर सिंह नेगी पट्टी रिंगवाडस्यू के क्षेत्र भ्रमण के दौरान चौबट्टाखाल पोखड़ा मार्ग तिराहे पर स्थित यात्री सेड में अभियुक्त दिगंबर सिंह पुत्र त्रिलोक सिंह ग्राम पिनानी के पास मुखबीर की सूचना पर चेकिंग की गई। जिसके पास के 18 बोतलें अवैध शराब बरामद की गई। अभियुक्त को
![]() |
अवैध शराब के साथ गिरफ्तार शख्स |