दिल्ली-एनसीआर में भूकम्प के झटके,भूकम्प का केन्द्र पाकिस्तान में...
भगवान सिंह/केदारखण्ड एक्सप्रेस
नई दिल्ली : मंगलवार को दिल्ली-एनसीआर सहित उत्तर भारत के बड़े हिस्से में भूकंप के झटके महसूस किये गए. रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 6.3 मापी गई है। भारतीय समयानुसार शाम 4:31 बजे भूकंप के झटके महसूस किये गए। सूचना के मुताबिक पाकिस्तान के रावलपिंडी शहर से 80 किलोमीटर दक्षिण-पूर्व में जाटलान इस भूकंप का केंद्र था। पाकिस्तान में भूकंप से अब तक 19 लोगों की मौत की खबर आ रही है, जबकि व्यापक नुकसान की खबर है। कई मकान गिरे हैं और कई जगहों पर सड़कें टूटी हैं। फिलहाल करीब 50 लोगों के घायल होने की खबर है और उन्हें अस्पतालों में पहुंचाा जा रहा है। पाकिस्तान की जम्मू कश्मीर में भी भूकंप आने के बाद लोग घरों से बाहर निकल आए। हालांकि इन दििनों कश्मीर में धारा 370 हटाने के बाद संनाटा पसर हुआ है लेकिन तेे ज भूकम्प के झटकों सेे हो हल्ला शुुरू हो गया। इसके अलावा दिल््ली एनसीआर समेत उत्तर भारत में भूकंप के झटकों से हिल्ल गया।