उफान पर नंधौर नदी, वन्य जीव अभ्यारण पर मंडराया खतरा
हल्द्वानी। हल्द्वानी की नंधौर नदी उफान पर है, उफान पर आने से नदी के दोनों तरफ जबरदस्त भू कटाव हो रहा है, नंधौर वन्य जीव अभ्यारण है जहां जंगल के बीच से गुजर रही नदी उफ़ान पर है, हालाँकि वन विभाग के कर्मचारी बाढ़ औऱ भू कटाव के हालातों पर नजर बनाए हुए हैं, अभी उत्तराखंड में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है, ऐसे में यदि नंधौर नदी का जलस्तर औऱ बढ़ता है तो नंधौर नदी के आसपास बसे चोरगलिया समेत अन्य गांव भी खतरे की जद में आ सकते हैं, अब तक की बारिश में नदी पर बने चेकडैम या तो टूट चुके हैं या फिर बह गए हैं, लिहाज़ा अब भूस्खलन तेज़ी से हो रहा है, नंधौर वन क्षेत्राधिकारी अनिल आर्य के मुताबिक लगातार बारिश से हालात बिगड़ रहे हैं जिससे वन्य जीवों को भी खतरा पैदा हो सकता है, साथ ही उफनती नंधौर के चलते लगातार भूस्खलन होने से आने वाले समय में बाढ़ का खतरा भी बना हुआ है।