डेंगू की दस्तक से चमोली में मचा हडकंम्प
-पुष्कर नेगी/केदारखण्ड एक्सप्रेस
चमोली। देहरादून सहित प्रदेश के कई इलाको मे डेंगू की दहशत के बाद चमोली जनपद मे भी डेंगू ने दस्तक दी है जिस काारणलोगों मेंे हडकंम्प मचगो हुआ है। गोपेश्वर जिला अस्पताल मेे तीन मरीजों में डेंगू की पुष्टि हुई है। इलाज चल रहा है हालांकि डाक्टरो का कहना है की सभी मंरीज देहरादून मे रह कर आये है और वही से ये डेंगू की बीमारी ले कर आये हैं स्वास्थ्य
के ने एहतियात के तौर पर जिला चिकित्सालय मे अलग से डेंगू वार्ड तैयार कर दिया है, और सभी मरीजो का समुचित इलाज और आवश्यक टेस्ट किये जा रहे है। डेंगू की दस्तक से स्वास्थ्य विभाग भी परेशान है। अब देखना होगा की प्रदेश मे बीजेपी और कांग्रेस के शीर्ष नेता डेंगू को ले कर राजनीति और बयान बाजी तक ही सीमित रहते है या प्रदेश के सीमान्त जिलो तक पहुच चुके डेंगू की रोकथाम के लिये सरकार कोई ठोस कदम उठती है