बच्चा चोरी की फैल रही अफवाएं, पुलिस के पास नहीं एक भी मामला
-नीरज कण्डारी/केदारखण्ड एक्सप्रेस
पोखरी। पोखरी क्षेत्र में लगातार सोशल मीडिया में बच्चा चोरी घटनाओं की अफवाह फैल रही। हर रोज फेसबुक, व्हाटसएप और तमाम नेटवर्किंग साइटों पर बच्चा चोरी गिरोह के गांवों कस्बों में घुमने की खबरे तैर रही हैं। लेकिन पोखरी पुलिस ने इन सभी घटनाओं को खारिज करते हुए बयान जारी किया है कि बच्चा चोरी जैसी सभी बाते मात्र अफवाह भर है। पोखरी थाना प्रभारी मनोहर भण्डारी ने कहा कि अभी तक पुलिस के पास कहीं से भी बच्चा चोरी का मामला नहीं आया है। उन्होंने कहा कि इसे कोई शरारती तत्व सोशल मीडिया के माध्यम से अधिक प्रचारित-प्रसारित कर भय का माहौल पैदा कर रहे है। उन्होंने लोगों से अपील की कि यदि कोई ऐसा संदिग्ध व्यक्ति दिखाई देता है जिस पर शक हो तो तत्काल नजदीकी पुलि6स थाना अथवा पुलिस चैकी में सम्पर्क कर शिकायत दर्ज करें ताकि पुलिस समय पर उचित कार्यावाही कर सके।
![]() |
सोशल मीडिया से फैल रही हैं बच्चे चोरी की अफवाह |