थराली में 6 पेटी रॉयल कॉटेज अंग्रेजी शराब के साथ एक अभियुक्त गिरफ्तार
चमोली। पुलिस अधीक्षक चमोली श्री यशवन्त सिंह चौहान महोदय के निर्देशन में अवैध शराब के विरुद्ध जनपद चमोली में चलाये जा रहे अभियान के क्रम में कल दिनाँक 6/9/19 को क्षेत्राधिकारी कर्णप्रयाग श्री पी डी जोशी महोदय के पर्यवेक्षण में गश्त व चैकिंग के दौरान थाना थराली पुलिस द्वारा थाना थराली के लोल्टी गांव के तुङ्गेसुर तिराहा में अभियुक्त प्रमोद पुत्र राम सिंह निवासी ग्राम तुङ्गेसवर थाना थराली को 6 पेटी अंग्रेजी शराब रॉयल कॉटेज मार्का के साथ गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त के विरुद्ध थाना थराली में *आबकारी अधिनियम अन्तर्गत मुकदमा पंजीकृत किया गया है ।
नाम पता अभियुक्त
प्रमोद पुत्र राम सिंह निवासी- ग्राम तुङ्गेसुर तहसील थराली थाना थराली जनपद चमोली
[बरामद माल]
06पेटी रॉयल कॉटेज अंग्रेजी शराब (72 बोतल)
पुलिस टीम
1-थाना प्रभारी सुभाष जखमोला
2–का0 सुमन राणा
3–का0कृष्णा नंद
4 -का0संदीप