चमोली में अतिवृष्टि ने फिर मचाया कहर, पानी के साथ आये मलबे के सैलाब में 5 मकाने ध्वस्त
-पुष्कर नेगी/चमोली
चमोली। चमोली जिले में आसमानी आफत रुकने का नाम ही नही ले रही है । बादल फटने की एक और घटना चमोली जिले के धुरमा गांव से है ।यहां ग्रामीणों के अनुसार बीती रात को 2 बजे धुरमा गांव के ऊपर जंगलो में बादल फटने से भारी मात्रा में आये मलवे से 5 आवासीय मकान छतिग्रस्त हो गए है । ग्रामीण बिक्रम रावत ने बताया कि 2 बजे रात को बादल फटने से पानी और मालवा ग्रामीणों पर कहर बनकर टूटा , जैसे तैसे लोगो ने भागकर अपनी जाने बचाई , मगर 5 आवासीय भवन बुरी तरह से छतिग्रस्त हो गए है । इतना ही नही ग्रामीणों । कई लोगो के घरों में मलबा घुस जाने से लोगो को भारी नुकसान हुआ है । सूचना मिलने पर जिला प्रशासन भी मौके के लिए रवाना हो गया है । राजस्व पुलिस की टीम ने गांव में जाकर ग्रमीणों के नुकसान का जायजा लिया व खाद्दय सामग्री भी बांटी गई।
इस वर्