मुर्गी बाड़ी को फाटकर भालू ने मारी 150 मुर्गीयां
-पुष्कर नेगी/केदारखण्ड एक्सप्रेस
चमोली। विकासखण्ड घाट के कुमजुक गांव में बीति रात को एक मुर्गे बाड़े की छत फाड़कर कमरे की 150 अंडे देले वाली मुर्गीयों को मारा डाला। यहां गांव के बीच में तुलाराम पांडेय ने पाॅट्री फार्म खोला है। कल मध्यरात्रि को भालू ने छत फाड़कर 150 मुर्गीयों को मारा डाला। सुबह जब तुलाराम ने देखा तो वह हैरान रह गया। तुला राम का कहना है कि पिछले कई दिनों से गांव में भालू की धमक है। इस घटना से पूरा गाँव भालू की दहशत में। उन्होंने वन विभाग को सूचित कर दिया है। वन विभाग की टीम मौके के लिए रवाना हो गई है।