केदारनाथ पैदल मार्ग पर जबर्दस्त भूस्खलन, यात्रा बाधित
केदारनाथ। लगातार हो रही बारिश का असर अब सीधे तौर पर केदारनाथ यात्रा पर पड रहा है। गौरीकुण्ड केदारनाथ पैदल मार्ग पर भीमबली और छोटी लिनचोली के मध्य पैदल यात्रा मार्ग फिर से भूस्खलन होने से अवरुद्ध हो गया है जिस कारण यात्रियों को अभी पड़ावों पर ही रोक दिया गया है। आपको बता दे कि यहा मानव श्रम के जरिए ही मार्ग खोलने का कार्य किया जाता है लेकिन मबला इतना अधिक है कि रास्ता खोलना आसान नहीं है। भीमबली सेक्टर मजिस्ट्रेट से मिली जानकारी के अनुसार भूस्खलन वाले स्थान पर सुबह से ही एसडीआरएफ के जवान तैनात हैं ताकि किसी भी दशा में यहां से कोई तीर्थ यात्री भूस्खलन की जद में न आए।
इसके अलावा सेक्टर अधिकारी भीमबली से प्राप्त सूचना के अनुसार, भीमबली और छोटी लिनचोली के मध्य पैदल यात्रा मार्ग फिर से भूस्खलन होने से अवरुद्ध हो गया है, जिस कारण यात्रियों को अभी पड़ावों पर ही रोक दिया गया है
इसके अलावा राष्ट्रीय राजमार्ग 107 रुद्रप्रयाग-गौरीकुंड चण्डिकाधार व जामू नर्सरी के समीप भी अवरुद्ध चल रहा है। इन स्थानों पर राजमार्ग खोलने का कार्प्रय गति पर है।