जखोली में करंट लगने से तीन भैस की मौत
जखोली। विकासखण्ड जखोली के ग्राम पंचायत खलियान में बिजली के करंट लगने से तीन भैंसों की मौत हो गई है। भैस मालिक कलपती देवी स्वर्गीय भरत लाल ने कहा कि विजली विभाग की लापरवाही से गरीब परिवार की एक मात्र आजीविका का सहारा छिन गया है।
ग्राम पंचयात खलियान निवर्तमान प्रधान लक्ष्मी राणा दुख प्रकट करते हुए प्रशासन ने से गरीब परिवार से मुआवजे की मांग की है तथा लगाई दोषी विभाग के विरूद्ध कार्यवाही की मां की है।