उत्तरकाशी ब्रेकिंग : तहसीलदार को घूस लेते हुए पकड़ा
उत्तरकाशी: चिन्यालीसौड़ तहसील के तहसीलदार को विजिलेंस की टीम ने 10 हजार की रिश्वत लेते हुए रंगेहाथ पकड़ा। आज सुबह विजिलेंस की टीम ने एक शिकायतकर्ता की सूचना पर तहसीलदार चिन्यालीसौड़ के कार्यालय में छापा मारकर 10 हजार की रिश्वत लेते रंगेहाथ पकड़ा लिए। इस कार्यवाही से तहसील में हडकंम्प मचा हुआ है।
विजिलेंस की टीम देर तक तहसीलदार के घर पर भी तलाशी में जुटी रही। लंबे समय से विजिलेंस की टीम को चिन्यालीसौड़ तहसीलदार चंदन सिंह राणा के खिलाफ शिकायत की सूचना मिल रही थी, आज पूर्व प्लान के साथ जब टीम ने छापा मारा को शिकायत वास्तव में सच निकली। तहसीलदार के खिलाफ संबंधित धाराओं में कार्यवाही की जा रही है।