भूस्खलन से दहशत में मरोड़ गांव
-कालीचरण रावत/बड़मा पट्टी रूद्रप्रयाग
जखोली विकास खण्ड के पट्टी बडमा के ग्राम पंचायत उरशू के ग्राम मरोड़ा बडमा मेंं लगातार वर्षा के कारण तिमली -मरोड़ा किरोडा बडमा मोटर मार्ग पर भूस्खलन हो रहा है जिस कारणउसके नीचे बसा गांव मरोड़ा खतरे की जद में है। लगातार हो रहे भूस्खलन से गांव के मकानों के साथ ही प्राथमिक स्कूल एवं गोशाला जाने वाले रास्तों मेंं हो रहे ग्रमीणों को हर समय भूस्खलन से जान माल का खतरा बना है ग्रामीण भीम सिंह रावत ने बताया कि विगत में बारिश के हाईअलर्ट केे दौरान गांव के ऊपर से आये मलबे और पानी से लोगों के आवासीय भवनों मेंं घुस गया जिस कारण सारा गांव रात भर बच्चों/बुजुर्गों सहित सुुरक्षित स्थानों की शरण ली।