पायलट की सुजबुझ से टला बडा हादसा, हेली की सुरक्षित क्रैश लैंडिंग
उत्तरकाशी। आपदा प्रभावित मोरी क्षेत्र में राहत कार्य में लगे एक हेलीकॉप्टर को आज क्रैश लैैंडिंग करानी पड़ गयी। इसमें सवार पायलट तथा को पायलट सुुुरक्षित हैं। हेलीकॉप्टर टिकोची क्षेत्र में राहत कार्य में लगा था। घटना टिकोची में घटित हुई। हेलीकॉप्टर का फैन तार की चपेट में आ गया था जिसके कारण पायलट ने सूझबूझ दिखाते हुए क्रैश लैंडिंग कराई। तथा सभी को सुरक्षित बचा लिया। आपको बता दे कि दो दिन पूर्व भी आपदा प्रभावित आराकोट क्षेत्र में प्राइवेट कम्पनी का हेली दुर्घटनाग्रस्त हो गयाा था, जिसमें दो पायलट और एक स्थानीय निवासी मृत्यु हो गई थी। दोनो दुर्घटना तारों पर उलझने हुई हैं। डैस्क