ब्रेकिंग न्यूज़ : हरिद्वार आबकारी की शराब पर बडी कार्यवाही
हरिद्वार। हरिद्वार आबकारी विभाग ने अवैध शराब पर बड़ी कार्यवाही की है। टीम बनाकर थाना पथरी क्षेत्र के दिनारपुर गाँव में दबिश दी गई। दबिश के दौरान गाँव के नाले के पास 2000 किलो लहन और कच्ची शराब बनाने के उपकरण किये बरामद। टीम द्वारा बरामद लहन को मौके पर ही नष्ट किया। हालांकि कच्ची शराब बनाने वाले आरोपियों को दबिश की सूचना पहले ही मिल चुकी थी जिससे वे मौके से फरार हो गए। आबकारी विभाग द्वारा अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरु की जा रही है।