बदल फटने से तबाही, सात लोग मलबे में लापता
-हेमकान्त नौटियाल/उत्तरकाशी
उत्तरकाशी। जिले में दो दिन से हो रही मूसलाधार बारिश के चलते मोरी के आराकोट, डगोली, माकुड़ी गांव में नदी नाले सब उफान पर हैं। बरसाती नाले में भारी उफान आने के बाद कई घरों,व सेब के बगीचों को भारी नुकसान वहीं 7 लोग लापता बताए जा रहे है
आराकोट से लगे डगोली गांव में दोनों तरफ नाले उफान पर होने से हो रहे भूधंसाव से कई मकानों को पहुंचा खतरा नालों के उफान पर आने से गांव में बना अफरा-तफरी का माहौल। वहीं माकुड़ी गांव में मलबा आने से 7 लोगों की दबे होने की आशंका
वहीं क्षेत्र की पॉवर और टौंस नदी का जलस्तर खतरे के निशान से उपर, स्थानीय प्रशासन ने जारी किया अलर्ट , त्यूनी हैलीपैड और खेल मैदान भी हुआ जलमग्न
जिलाधिकारी डॉ आशीष चौहान ने SDRF, POLICE, ITBP टीम के साथ ही बड़कोट से रेडक्रॉस की टीम को संसाधनो टेंट, कम्बल, बरसाती आदि के साथ मौके के लिए किया रावाना
वहीं जिला प्रशासन ने हिमाचल प्रदेश व देहरादून जिलाधिकारी से दूरभाष पर वार्ता कर मांगा सहयोग ।
वही उत्तरकाशी में भारी बारिश के चलते गंगोत्री एवं यमुनोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग सहित कई संपंर्क मार्ग भी बंद हो रखे हैं जिससे परेशानी का आलम और बढ गया है।