अभाविप की नगर और कॉलेज इकाई का गठन, भविष्य में प्रभावि रूप से कार्य करने की शपथ
पोखरी। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने आज पहली बार एक बैठक आहूत की। बैठक में संगठन की भविष्य की रणनीतियों पर विस्तार से चर्चा की गई साथ ही नगर और कॉलेज इकाई का भी गठन किया गया। सर्वसम्मति से कॉलेज इकाई के अध्यक्ष के रूप में सुखबीर रमोला को जिम्मेदारी दी गई, जबकि कॉलेज मीडिया प्रभारी कर्ण बर्त्वाल, छात्रा प्रमुख प्रीति नेगी, कॉलेज सह छात्रा प्रमुख शिवानी नेगी, कॉलेज मीडिया, प्रभारी अपेक्षा नेगी, कॉलेज सह मीडिया प्रभारी नवीन नेगी और नगर मंत्री भूपेंद्र रावत, नगर सह मंत्री सचिन, नगर मीडिया प्रभारी, मयंक बर्त्वाल, नगर सह मीडिया प्रभारी प्रमेन्द्र को नए दायित्व दिये गए।
अभाविप के जिला सह संयोजक संदीप बर्त्वाल ने नवोदित पदाधिकारियों को बधाई देते हुए कहा कि हम सभी को संगठित होकर संगठन के लिए कार्य करना है और आगामी छात्र संघ चुनाव की तैयारियां अभी से तेज करने होंगी। साथ ही छात्र हितों की लड़ाईयों को भी मजबूती के साथ लडने पर बल दिया।
बैठक में छात्र अभिषेक, मयंक पंत, अंकित भंडारी, धुरव, सुभाष, करन, मयंक आदि मौजूद थे।।