भू-धसांव से आवासीय मकानों को खतरा, प्रशासन से मदद की गुहार
जखोली। इन दिनों हो रही लगातार बारिश से जनपद के कई क्षेत्रों में भूस्खलन और भू-धसांव से भारी नुकसान हो रहा है। गाढ गदेरों, नदी नालों के उफान पर होने से इनके आसपास बसे घरों में भी भारी नुकसान हो रहा है। जखोली विकासखंड के बांगर गांव के दर्शन लाल के आवासीय भवन भी भूंधसाव की जद में आ गया। जबकि गांव के अन्य पांच परिवार भी भूंधसाव से प्रभावित हो रहे हैं। लगातार हो रही बारिश के कारण मकानों उत्पन्न हुए खतरे लोग भयभीत हैं। जैसे ही बारिश शुरू होती है लोग रात को घरों से बाहर निकल जाते हैं। हालांकि गांव में राजस्व उपनिरीक्षक ने नुकसान का मौका मुआयना तो किया मगर ग्रामीणों को प्राथमिक तौर पर कोई मदद नहीं मिल पाई है। ग्रामीणों ने कहा कि शीघ्र प्रभावित परिवारों का विस्थापन किया जाय।