मसूरी में आज जुटेंगे 11 हिमालयी राज्यो के मुख्यमंत्री व सलाहकार
सांस्कृतिक विरासत, पर्यावरणीय महत्व, विशिष्ट भौगोलिक परिवेश और विकास पर होगी चर्चा
हिमालयी राज्यों की ओर से तैयार होगा संयुक्त मसौदा
15वें वित्त आयोग और नीति आयोग को सुपुर्द किया जाएगा मसौदा
हिमालयी राज्यों के लिए अलग प्रकोष्ठ गठित कर चुका है नीति आयोग
हिमालयी राज्यों के सामने हैं कई चुनौतियां
सतत विकास, पर्यावरण संरक्षण में भागीदारी के मद्देनजर ग्रीन बोनस, पर्यटन एवं वेलनेस हैं चुनौतियां
आपदा प्रबंधन, पलायन के मुद्दों पर इस कॉन्क्लेव में होगी चर्चा
हिमालयी राज्यों से जुड़े विभिन्न मुद्दों और कॉमन एजेंडे पर होगी व्यापक चर्चा
जल संचय अभियान में हिमालयी राज्यों की सबसे महत्वपूर्ण भूमिका
जल संरक्षण में राज्य किस तरह सहयोग कर सकते हैं, इस पर भी होगा मंथन
केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण, मुख्यमंत्रियों में हिमाचल के जयराम ठाकुर, मेघालय के केसी संगमा रहेंगे मौजूद
नागालैंड के सीएम नेफ्यू रियो, अरुणाचल प्रदेश के उप मुख्यमंत्री चौना मेन, मिजोरम के मंत्री टीजे लालनंत्लुआंगाए की रहेगी महत्वपूर्ण भूमिका
त्रिपुरा के मंत्री मनोज कांति देब, सिक्किम के मुख्यमंत्री के सलाहकार डॉ महेंद्र पी लामा कसन्क्लेव में होंगे शामिल
जम्मू-कश्मीर के राज्यपाल के सलाहकार केके शर्मा, नीति आयोग के उपाध्यक्ष डॉ राजीव कुमार, केंद्रीय जल व स्वच्छता सचिव परमेश्वर अय्यर रहेंगे मौजूद
भारतीय वन प्रबंधन संस्थान के प्रोफेसर डॉ मधु वर्मा, एनडीएमएमए सदस्य कमल किशोर होंगे शामिल