भेषज संघ ने निःशुल्क भटवाड़ी के ग्रामीणों को बाटे 2240 बड़ी इलायची के पौधे
केदारखण्ड एक्सप्रेस डैस्क
रुद्रप्रयाग। भेषज विकास इकाई रूद्रप्रयाग द्वारा विकासखंड अगस्तमुनि के ग्राम पंचायत भटवाड़ी में 14 कृषकों को 28 नाली भूमि पर जड़ी बूटी कृषिकरण के लिए 2240 बड़ी इलायची के पौधे बाटे गए। उत्तराखंड बाल अधिकार संरक्षण आयोग के सदस्य वाचस्पति सेमवाल द्वारा निः शुल्क पौध वितरणकरते हुए कहा कि भेषज विकास इकाई द्वारा इस वर्षा काल में अभी तक जनपद में जड़ी बूटी के चार क्लस्टर फतेहपुर, भटवाड़ी, जखोली, तथा स्वीली सेम बनाए गए हैं जिनमें अभी तक इकाई द्वारा 105 कृषकों को 255 नाली भूमि पर बड़ी इलायची कृषि करण हेतु 20400 बड़ी इलायची के पौधे निशुल्क वितरण किए जा चुके हैं श्री सेमवाल ने बताया कि भेषज विकास इकाई की यह सराहनीय पहल स्वागत योग्य है श्री सेमवाल ने कहा कि इसी का प्रतिफल है कि आज रूद्रप्रयाग के किसान जड़ी बूटी उत्पादक
श्री जयप्रकाश सेमवाल को तथा राजेश थपलियाल को 80000 बड़ी इलायची के पौधे के सप्लाई की डिमांड भेषज विकास इकाई से प्राप्त हुई है जिसका मूल्य लगभग 640000 होता है इस प्रकार से बड़ी इलायची के उत्पादन से 2 किसानों को 640000 रुपए की आय प्राप्त होना अपने आप में एक सराहनीय एवं ऐतिहासिक कार्य है श्री सेमवाल ने कहा की उत्तराखंड सरकार की ऐसी ही कल्याणकारी योजना के तहत जनपद रूद्रप्रयाग बड़ी इलायची के क्षेत्र में एक हब के रूप में विकसित हो चुका है आने वाले समय में जनपद रुद्रप्रयाग में अधिकांश किसान बड़ी इलायची की खेती कर अपनी आजीविका वृद्धि कर रहे होंगे जिसके लिए श्री सेमवाल ने उत्तराखंड के यशस्वी मुख्यमंत्री श्रीमान त्रिवेंद्र सिंह रावत जी तथा उद्यान मंत्री श्रीमान सुबोध उनियाल जी को विशेष बधाई दी है इस संपूर्ण पौध वितरण कार्यक्रम में भेषज विकास इकाई के जिलासमन्वयक श्री प्रमोद कुमार यादव तथा जिला भेषज सहकारी विकास संघ लिमिटेड रूद्रप्रयाग के द्वारा भी पूर्ण सहयोग प्रदान किया गया है।.
केदारखण्ड एक्सप्रेस डैस्क
रुद्रप्रयाग। भेषज विकास इकाई रूद्रप्रयाग द्वारा विकासखंड अगस्तमुनि के ग्राम पंचायत भटवाड़ी में 14 कृषकों को 28 नाली भूमि पर जड़ी बूटी कृषिकरण के लिए 2240 बड़ी इलायची के पौधे बाटे गए। उत्तराखंड बाल अधिकार संरक्षण आयोग के सदस्य वाचस्पति सेमवाल द्वारा निः शुल्क पौध वितरणकरते हुए कहा कि भेषज विकास इकाई द्वारा इस वर्षा काल में अभी तक जनपद में जड़ी बूटी के चार क्लस्टर फतेहपुर, भटवाड़ी, जखोली, तथा स्वीली सेम बनाए गए हैं जिनमें अभी तक इकाई द्वारा 105 कृषकों को 255 नाली भूमि पर बड़ी इलायची कृषि करण हेतु 20400 बड़ी इलायची के पौधे निशुल्क वितरण किए जा चुके हैं श्री सेमवाल ने बताया कि भेषज विकास इकाई की यह सराहनीय पहल स्वागत योग्य है श्री सेमवाल ने कहा कि इसी का प्रतिफल है कि आज रूद्रप्रयाग के किसान जड़ी बूटी उत्पादक
श्री जयप्रकाश सेमवाल को तथा राजेश थपलियाल को 80000 बड़ी इलायची के पौधे के सप्लाई की डिमांड भेषज विकास इकाई से प्राप्त हुई है जिसका मूल्य लगभग 640000 होता है इस प्रकार से बड़ी इलायची के उत्पादन से 2 किसानों को 640000 रुपए की आय प्राप्त होना अपने आप में एक सराहनीय एवं ऐतिहासिक कार्य है श्री सेमवाल ने कहा की उत्तराखंड सरकार की ऐसी ही कल्याणकारी योजना के तहत जनपद रूद्रप्रयाग बड़ी इलायची के क्षेत्र में एक हब के रूप में विकसित हो चुका है आने वाले समय में जनपद रुद्रप्रयाग में अधिकांश किसान बड़ी इलायची की खेती कर अपनी आजीविका वृद्धि कर रहे होंगे जिसके लिए श्री सेमवाल ने उत्तराखंड के यशस्वी मुख्यमंत्री श्रीमान त्रिवेंद्र सिंह रावत जी तथा उद्यान मंत्री श्रीमान सुबोध उनियाल जी को विशेष बधाई दी है इस संपूर्ण पौध वितरण कार्यक्रम में भेषज विकास इकाई के जिलासमन्वयक श्री प्रमोद कुमार यादव तथा जिला भेषज सहकारी विकास संघ लिमिटेड रूद्रप्रयाग के द्वारा भी पूर्ण सहयोग प्रदान किया गया है।.